जम्मू, 14 जुलाई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की अनुशंसा पर जम्मू-कश्मीर से भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है. वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं. कविंदर गुप्ता बी.डी. मिश्रा की जगह लद्दाख में उपराज्यपाल का पदभार संभालेंगे.
लद्दाख का नया उप राज्यपाल नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया और कहा कि उनका प्रयास लद्दाख की जनता की चुनौतियों को प्रमुखता से उठाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का होगा.
उन्होंने कहा, “लद्दाख में मैंने कुछ समय व्यतीत किया है और मुझे मालूम है कि वहां लोगों के सामने क्या चुनौतियां है. हालांकि, वह समय काफी नहीं था. अब मुझे एलजी के तौर पर काम करने का अवसर मिला है तो यकीनन मैं वहां की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करूंगा. मैं पीएम मोदी के विजन ‘सबका साथ सबका विकास’ के तर्ज पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करूंगा.”
कविंदर गुप्ता की यह नियुक्ति को उनके राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से इसलिए क्योंकि लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था और गुप्ता उस समय उपChief Minister के रूप में कार्य कर चुके थे.
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के लिए कविंदर गुप्ता एक मुख्य चेहरा रहे हैं. वह केंद्र सरकार की नीतियों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. हाल के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने यहां पर भाजपा के उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाने का कार्य किया. उनकी मेहनत भी रंग लाई थी. हालांकि, भाजपा सरकार बनाने से चूक गई. लेकिन, प्रदर्शन शानदार रहा.
कविंदर गुप्ता को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में जम्मू कश्मीर का उपChief Minister बनाया गया था. इससे पहले वे तीन बार (2005-2010) जम्मू के मेयर रहे. 2 दिसंबर 1959 को जन्मे कविंदर गुप्ता किशोरावस्था से ही आरएसएस के सदस्य भी रहे हैं.
–
डीकेएम/एएस