कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची, लोगों ने कहा क्रांतिकारी पहल

जम्मू, 24 जनवरी . कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का का शुक्रवार को ट्रायल हुआ. इस मौके पर ट्रायल रन वाली वंदे भारत ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इसे देखने के लिए आम लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्टेशन पर मीडियाकर्मी मौजूद रहे.

यह ट्रेन विशेष रूप से अति ठंडे मौसम में चलने के लिए बनाई गई है. इसमें कश्मीर के अति ठंडे मौसम में शीशों और तमाम जगह बर्फ न जमे इसलिए हीटिंग सिस्टम, एंटी-स्पॉल लेयर जैसी तमाम चीजें शामिल की गई हैं.

यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत जम्मू और श्रीनगर के बीच चलेगी, जिससे कश्मीर की यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाया जाएगा. जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर बाद तीन बजे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन अपनी नारंगी और ग्रे रंग की लिवरी में काफी आकर्षक लग रही थी, जिसे देख यात्री अपनी खुशियों को व्यक्त करने से नहीं रोक सके. उन्होंने ट्रेन की तस्वीरें ली और वीडियो रिकॉर्ड किए. कई यात्रियों ने इसे अपने लंबे समय से प्रतीक्षित सपने का सच होना बताया.

ट्रायल रन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू और श्रीनगर के बीच जल्द ही नियमित रूप से चलने लगेगी. यह जम्मू और कश्मीर के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, क्योंकि पहले से कटरा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं.

इसे विशेष रूप से कश्मीर के ठंडे मौसम के लिए डिजाइन किया गया है, और यह -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम है. इसके अलावा, ट्रेन में ड्राइवर की विंडशील्ड में हीटिंग एलिमेंट, स्व-विनियमित हीटिंग केबल, शौचालयों में हीटर और अत्यधिक ठंड में भी इष्टतम ब्रेकिंग प्रदर्शन जैसी सुविधाएं हैं.

वंदे भारत ट्रेन में स्वचालित प्लग दरवाजे, पूरी तरह से वातानुकूलित कोच, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रीडिंग लाइट, सीसीटीवी कैमरे और ओवरहेड लगेज रैक जैसी सुविधाएं भी हैं. यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और चिनाब नदी पर बने ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो यात्रा को और भी रोमांचक बना देगा.

स्थानीय निवासी सलामुद्दी चौधरी ने से बात करते हुए कहा, “आजादी के बाद से 70 साल का समय हो गया. तबसे कश्मीर का एक ही सपना था कि कब हम कश्मीर से सीधे दिल्ली तक जाएंगे. यह हमारा सपना आज पूरा हुआ. इसके लिए सरकार को बहुत धन्यवाद. देर आए लेकिन दुरुस्त आए. यह सरकार की क्रांतिकारी पहल है.”

बनारस से आईं स्नेहा पटेल ने कहा, “यह बहुत अच्छी ट्रेन है. इसकी बहुत जरूरत थी. पहले हम बनारस से जम्मू आते थे. जम्मू से कटरा और कटरा से श्रीनगर जाते थे. ऐसे हम अब सीधे बनारस से श्रीनगर पहुंच जाएंगे.”

बनारस से ही आईं शिक्षा पटेल ने कहा, “सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है. इससे हमारा समय बचेगा. यह यात्रा आरामदेह होगी.”

उत्तर प्रदेश के निवासी मोहम्मद नवाब ने कहा, “इस ट्रेन चलने से लोगों का समय बचेगा. लोग सीधे दिल्ली ले श्रीनगर पहुंच पाएंगे. इसके अलावा जम्मू से श्रीनगर के बीच यात्रा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.”

पीएसएम/