कटरा, 10 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को Bengaluru से तीन नई वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें Bengaluru से बेलगावि, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे India एक्सप्रेस शामिल हैं.
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे India एक्सप्रेस धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी.
इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, सील्ड गैंगवे, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, एचवीएसी तकनीक, और इमरजेंसी विंडो जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. यह सेवा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी आसान बनाएगी.
कटरा में स्थानीय लोग और स्कूली छात्र वंदे India ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि यह यात्रा को सुखद बनाएगी और समय की बचत करेगी.
स्कूली छात्रा निहारिका ने वंदे India ट्रेन में सफर करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर के बीच चलने वाली इस ट्रेन से उन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी, जिन्हें पहले इस मार्ग पर यात्रा में परेशानी होती थी. यह ट्रेन न केवल समय बचाएगी, बल्कि धार्मिक यात्रा को और भी सुगम और आरामदायक बनाएगी.
छात्रा ने कहा कि वह पहली बार ट्रेन में यात्रा कर रही है जिसके लिए काफी उत्साहित है. अब लोग कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे.
कनिका ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे India एक्सप्रेस में अपने पहले सफर के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने खास तौर पर इसकी मेक इन इंडिया पहल की सराहना की और बताया कि यह ट्रेन अमृतसर से वैष्णो देवी की यात्रा को बहुत सुविधाजनक और शानदार बनाएगी.
वंचिका राजपूत ने कहा कि ट्रेन में सफर का अनुभव बहुत अच्छा है. यह ट्रेन यात्रा को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक बनाकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी. इससे टूरिज्म भी बढ़ेगा.
प्रिंस ने बताया कि यह बहुत ऐतिहासिक पल है. फिर से वंदे India में सफर कर रहे हैं. पिछली बार पीएम मोदी से मिले थे तो उन्होंने हमसे पूछा था कि कैसे यहां तक पहुंचे. हमने उन्हें बताया था कि इसके लिए स्कूली स्तर पर प्रतियोगिता हुई, जिसमें सफल होने के बाद हमें वंदे India में आने का मौका मिला. हमें बहुत खुशी हो रही कि यहां से अमृतसर के लिए वंदे India एक्सप्रेस चलेगी.
ट्रेन पायलट ने बताया कि वंदे India ट्रेन के संचालन से यकीनन लोगों को काफी राहत मिलेगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
–
डीकेएम/एएस