ग्रेटर नोएडा, 22 फरवरी . ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस और एक बदमाश के बीच शनिवार को सिरसा गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान दानिश, निवासी कालापीर, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई.
पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, तब एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी. इस पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, तो वह कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा थोड़ी दूर आगे जाने पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया. इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल और तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया. बरामदगी में एक बिना नंबर प्लेट वाली स्पलेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक, दानिश के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ नकबजनी, चोरी, गैंग्स्टर एक्ट और अन्य आपराधिक गतिविधियों के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. फिलहाल आरोपी पर दर्ज सात मुकदमों की जानकारी हुई है, जो सिकंदराबाद बुलंदशहर के अलग-अलग इलाकों में किए गए अपराध पर दर्ज किए गए हैं.
पुलिस ने कहा कि अभियुक्त पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसकी गिरफ्तारी से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है.
–
पीकेटी/