![]()
श्रीनगर, 2 नवंबर . उपGovernor मनोज सिन्हा ने आज कश्मीर संभाग में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
उपGovernor ने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को जमीनी हालात का लगातार आकलन करना चाहिए और घाटी से आतंकवाद के खात्मे के लिए सतर्क और तैयार रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों के साथ सुरक्षा परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं की व्यापक समीक्षा की और आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
उन्होंने नागरिक प्रशासन और Police को प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी अभियानों की सफलता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निर्देश दिया.
उपGovernor ने कहा कि हमें आतंकवाद और उसके समर्थन तंत्र को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 360-डिग्री दृष्टिकोण अपनाना होगा.
उपGovernor ने फर्जी खबरों और झूठे आख्यानों का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने Police और जिला प्रशासन को युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ने और लोगों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निपटान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में जिला प्रशासन की सर्दियों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. उपGovernor ने अधिकारियों से सर्दियों के मौसम में किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए सतर्क और तैयार रहने का आह्वान किया. उपGovernor ने राष्ट्र की अखंडता और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पेशेवर उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए जम्मू-कश्मीर Police कर्मियों की सराहना की.
बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, Police महानिदेशक नलिन प्रभात, जम्मू-कश्मीर Police मुख्यालय के विशेष महानिदेशक (समन्वय) एसजेएम गिलानी, गृह प्रमुख सचिव चंद्राकर भारती, सीआईडी के अतिरिक्त Police महानिदेशक नीतीश कुमार, उपGovernor के प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी, कश्मीर Police महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी, कश्मीर संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग, कश्मीर संभाग के Police उपमहानिरीक्षक, उपायुक्त और वरिष्ठ Police अधीक्षक उपस्थित थे.
–
एमएस/डीकेपी