करूर, 29 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Monday को क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. इस भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा, वे घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं. उनके साथ Union Minister एल. मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन भी होंगे.
इस बीच, Monday को चेन्नई में एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें एआईएडीएमके सदस्यों की उपस्थिति में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बता दें कि 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख और Actor विजय की रैली के दौरान भगदड़ हुई थी. विजय का भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ जमा होने के बाद यह हादसा हुआ. अधिकारियों के अनुसार, उनके भाषण के अंत में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रैली स्थल पर भीड़भाड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई.
भगदड़ के समय बड़ी संख्या में लोग नीचे गिरने से दब गए, जिनमें से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना पर President द्रौपदी मुर्मू और Prime Minister Narendra Modi समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया. Prime Minister मोदी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि मिलेगी.
तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने भगदड़ के कारणों का पता लगाने और भविष्य के आयोजनों के लिए सुरक्षा उपायों की सिफारिश करने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक न्यायिक जांच का आदेश दिया है.
–
डीसीएच/