बिहार में कई आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, कार्तिकेय शर्मा बने पटना के एसएसपी

Patna, 14 जून . बिहार Government ने Saturday को बड़े पैमाने पर भारतीय Police सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का स्थानांतरण किया है.

इस क्रम में Patna के वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार को भी बदल दिया गया है. पूर्णिया के Police अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को Patna का एसएसपी बनाया गया है. बिहार गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

अधिसूचना के मुताबिक, Patna एसएसपी अवकाश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र Police-एक का समादेष्टा बनाया गया है. इसी तरह अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को एसपी, विधि व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है, जबकि समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा को विशेष शाखा का एसपी, सुपौल के एसपी शैशव यादव को सहायक Police महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण), मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) एसपी विद्यासागर को ईआरएसएस का एसपी, विशेष शाखा के एसपी विनीत कुमार को जहानाबाद के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा, बिहार विशेष सशस्त्र Police-एक के समादेष्टा प्रमोद कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है. उन्हें विशेष कार्य बल (अभियान) के एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुजफ्फरपुर के नगर Police अधीक्षक विश्वजीत दयाल को जमुई का एसपी, जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह को समस्तीपुर का एसपी, जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद को बिहार Police अवर सेवा आयोग का एसपी, नगर Police अधीक्षक (पूर्वी), Patna के के. रामदास को बिहार Police अकादमी, राजगीर का सहायक निदेशक, Patna सिटी एसपी (मध्य) स्वीटी सहरावत को पूर्णिया का एसपी तथा सीटी एसपी (पश्चिमी) सारथ आरएस को सुपौल का एसपी बनाया गया है.

इसके अलावा, एसडीपीओ 1 दानापुर भानु प्रताप सिंह को अगले आदेश तक सीटी एसपी (पश्चिमी), Patna की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, एसडीपीओ 1, सदर, आरा परिचय कुमार को सीटी एसपी (पूर्वी), Patna, एसडीपीओ 1, डेहरी कोटा किरण को मुजफ्फरपुर का नगर Police अधीक्षक तथा एसडीपीओ 1 नगर, Patna दीक्षा को नगर Police अधीक्षक (मध्य), Patna बनाया गया है.

एमएनपी/डीएससी