18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी कार्तिक सुब्बाराज की थ्रिलर सीरीज ‘स्नेक्स एंड लैडर्स’

मुंबई, 7 अक्टूबर . फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज की आगामी तमिल डार्क ह्यूमर थ्रिलर सीरीज ‘स्नेक्स एंड लैडर्स’ 18 अक्टूबर से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें नवीन चंद्रा, नंदा और मनोज भारतीराजा जैसे नाम शामिल हैं.

शो का निर्देशन सुब्बाराज ने किया है, जिन्होंने “जगमे थांधीराम” और “महान” जैसी फिल्में बनाई हैं. इसमें मुथुकुमार, श्रींदा, श्रीजीत रवि, समरिथ, सूर्या राघवेश्वर, सूर्यकुमार, तरुण और साशा भरेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज 18 अक्टूबर से ‘प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होगी.

सुब्बाराज ने कहा, “इन चार दोस्तों की कहानी को जीवंत करना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक अनुभव रहा है. सीरीज का हर कैरेक्टर यूनिक है, जिनकी अपनी अलग पर्सनालिटी और जटिल रिश्ते हैं और इसकी कहानी किशोरावस्था के उतार-चढ़ाव को दर्शाती हैं.”

2000 के दशक के मध्य में सेट की गई नौ-एपिसोड की यह सीरीज चार स्कूली दोस्तों, गिली, इराई, सैंडी और बाला के कारनामों को फॉलो करती है, जो अनजाने में खुद को एक पहेली में उलझा हुआ पाते हैं. इस दौरान वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थितियों और व्यक्तिगत संघर्षों से गुजरते हैं. आखिरकार उनकी यात्रा उन्हें आत्म-खोज के एक अप्रत्याशित मार्ग पर ले जाती है.

सुब्बाराज ने बताया कि “एक रहस्य को उजागर करने की यात्रा दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी. हमारा लक्ष्य एक ऐसी कहानी गढ़ना था जो मनोरंजन के साथ-साथ दोस्ती, व्यक्तिगत विकास और सार्थक बंधनों और सबक को भी शामिल करे जो दर्शकों को पसंद आए.”

प्राइम वीडियो इंडिया के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि “विशेष रूप से तमिल कंटेंट में रीजनल कहानी कहने के लिए हमारा जुनून हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण रहा है. यह हाल के दिनों में ‘सुजल – द वोर्टेक्स’, ‘वधांधी: द फैबल ऑफ वेलोनी’ और ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ की शानदार सफलता से पता चलता है. सांस्कृतिक रूप से निहित यह कहानियां भारत और उसके बाहर के दर्शकों को भी पसंद आएंगी. अपनी लेटेस्ट सीरीज, ‘स्नेक्स एंड लैडर्स’ के साथ, हम अपने कंटेंट को और आगे बढ़ाने और समृद्ध करने के लिए उत्साहित हैं.”

एससीएच/एएस