Thursday , 30 March 2023

सिद्धिविनायक के दर्शन को पहुंचे कार्तिक आर्यन पचड़े में फंसे, सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो कट गया चालान

एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर हर तरफ चर्चे में हैं. वो जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कार्तिक और कृति की फिल्म ने रिलीज के बाद से धूम मचा रखा है. दोनों ही ‘शहजादा’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

‘शहजादा’ की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन ने 17 फरवरी को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया क्योंकि उनकी फिल्म ‘शहजादा’, जिसमें कृति सनोन भी हैं, सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू हिट ‘अला वैकुंठपूर्मुलू’ की हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म में पूजा हेगड़े ने भी काम किया था. कार्तिक पर पपाराजी की नजर जा पड़ी. उन्होंने फोटोज लेना शुरू कर दिया और तस्वीरों में वह मंदिर से बाहर निकलते हुए मुस्कुरा रहे थे और हाथ जोड़ रहे थे. हालांकि, सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर दर्शन करना थोड़ा भारी पड़ गया क्योंकि गलत पार्किंग के लिए कार्तिक का चालान कट गया.

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया क्योंकि उनकी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. कार्तिक ने अपनी नई रिलीज फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर का दौरा किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए और उन्होंने अपनी लग्जरी काली कार को गलत साइड में पार्क करने के लिए चालान कटवा लिया.

सिद्धिविनायक मंदिर में कार्तिक आर्यन

पपाराजी के शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें सफेद कुर्ता सेट और गले में नारंगी रंग का कपड़ा पहने देखा जा सकता है. कार्तिक ने शटरबग्स का अभिवादन किया और अपनी मुस्कान बिखेरते हुए हाथ जोड़कर पोज देते देखे गए.

kartik aaryan

कार्तिक आर्यन

रिलीज हो चुकी है ‘शहजादा’

रोहित धवन की यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज़ हुई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल्स में हैं. इसमें मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं और प्रीतम का संगीत, भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल की फिल्म है. उन्हें आखिरी बार अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था.

Check Also

प्रियंका चोपड़ा से हुई निया शर्मा की तुलना, लुक तो दूर की बात… अदाएं देखकर भी फैंस खा गए गच्चा

टीवी की लोकप्रिय डिवा निया शर्मा अपने बोल्ड और शानदार फैशन सेंस के लिए जानी …