कर्नाटक: उपराष्ट्रपति ने मेलुकोटे चेलुवनारायण मंदिर में की पूजा, श्रवणबेलगोला में शांतिसागर स्मरणोत्सव में हुए शामिल

मांड्या, 9 नवंबर . उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन Sunday को दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मेलुकोटे के चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

उपPresident के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से तस्वीर पोस्ट की गई. तस्वीर में उपPresident मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए और पूजा-अर्चना करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वे आरती लेते हुए भी दिख रहे हैं. पोस्ट में लिखा, “उपPresident सी. पी. राधाकृष्णन ने आज कर्नाटक के मेलुकोटे में चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.”

एक अन्य पोस्ट में 108 शांतिसागर महाराज के स्मरणोत्सव में भाग लेने की तस्वीर पोस्ट की गई. पोस्ट में बताया गया कि उपPresident ने कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में परमपूज्य आचार्य 108 शांतिसागर महाराज जी के स्मरणोत्सव में भाग लिया. यह समारोह आचार्य जी द्वारा 1925 में महामस्तकाभिषेक समारोह हेतु इस पवित्र स्थल पर आगमन की शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. उपPresident ने आचार्य शांतिसागर महाराज जी की प्रतिमा का अनावरण किया, दिगंबर परंपरा के पुनरुद्धार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि उनका जीवन अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांतवाद के शाश्वत जैन आदर्शों का प्रतीक है.

उपPresident ने इस बात पर जोर दिया कि ये आदर्श आज की दुनिया में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने श्रवणबेलगोला के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला, भगवान बाहुबली की विशाल प्रतिमा का उल्लेख किया और जैन आदर्शों से प्रभावित होकर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के त्याग का स्मरण किया. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government द्वारा प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान करने और प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण हेतु ज्ञानभारतम मिशन शुरू करने के प्रयासों की भी सराहना की.

इस अवसर पर कर्नाटक के Governor थावर चंद गहलोत, केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी, कर्नाटक Government के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा, कर्नाटक Government के योजना एवं सांख्यिकी मंत्री डी. सुधाकर, श्रवणबेलगोला दिगंबर जैन महासंस्थान मठ के पूज्य साधुगण और अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

एससीएच/डीएससी