कर्नाटक : सिद्धारमैया सरकार पर भाजपा सांसद लहर सिंह का तंज, ‘मुस्लिमों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट’

बेंगलुरु, 8 मार्च . कांग्रेस शासित कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार को राज्य बजट पेश किया. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये बजट किसी काम का नहीं है. मुस्लिमों को ध्यान में रखकर बजट को बनाया गया है.

भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मेरी नजर में बजट किसी काम का नहीं है. बजट को मुस्लिमों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये बजट सीधे तौर पर वोट बैंक की राजनीति पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति सबका साथ, सबका विकास की है, जिसमें मुस्लिम भी आते हैं. ऐसे में बजट में सिर्फ मुस्लिमों को ध्यान में क्यों रखा गया. समाज के अन्य वर्ग और गरीबों के बारे में कुछ भी नहीं है. राज्य सरकार को उन पर भी ध्यान देना चाहिए. ये बजट कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाला बजट है.”

बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का बजट पेश हुआ. इसमें मुस्लिम समुदाय का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट में मस्जिद के इमाम को मासिक 6,000 रुपए, उर्दू स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपये और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार ने मुस्लिमों के लिए करीब 4,700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है.

कर्नाटक का बजट पेश होने के बाद राजनेताओं की सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं. भाजपा नेता सरकार पर समाज के अन्य वर्गों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.

इससे पहले कर्नाटक के विधान पार्षद सी.टी. रवि ने शुक्रवार को बजट को लेकर कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों का जीवन कैसे बदलेगा, इसके लिए कोई प्लान नहीं बनाया है. लोगों ने उन्हें 16वीं बार बजट पेश करने का मौका नहीं दिया है, बल्कि विकास और बदलाव के लिए उन्हें मौका मिला है.

एससीएच/