अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Bengaluru, 9 अक्टूबर . कन्नड़ Actress और पूर्व कांग्रेस सांसद राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक Police ने Thursday को अदालत में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला तब सामने आया जब राम्या ने फैन मर्डर केस में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई थी. इस केस में Actor दर्शन दूसरे आरोपी हैं, जबकि उनकी साथी पावित्रा गौड़ा पहली आरोपी हैं. दोनों अभी Bengaluru सेंट्रल जेल में बंद हैं.

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी), Bengaluru यूनिट ने कुल 380 पन्नों की रिपोर्ट 45वें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जमा की है. इस रिपोर्ट में social media पर भेजे गए अश्लील मैसेज और कमेंट के स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं. Police ने राम्या का बयान भी दर्ज किया, साथ ही उन 12 आरोपियों के बयान भी लिए गए, जिनके खिलाफ यह चार्जशीट बनाई गई है. हालांकि, Police अब भी 6 और लोगों की तलाश कर रही है जो इस मामले में शामिल हैं.

Police ने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी. अब तक पकड़े गए 12 लोगों में से 4 अभी जेल में हैं, जबकि बाकी को जमानत मिल चुकी है. कोर्ट जल्द ही इस मामले की सुनवाई शुरू कर सकता है.

दरअसल, राम्या ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर दर्शन के फैंस ने उन पर social media पर निशाना साधा. राम्या ने Police में शिकायत दर्ज कराई कि 43 social media अकाउंट्स से उन्हें आपत्तिजनक कमेंट्स और धमकियां मिलीं. इन धमकियों में उन्हें रेप की धमकी तक दी गई.

रम्या ने 28 जुलाई को Bengaluru Police कमिश्नर सीमनथ कुमार सिंह से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी पुरुषों जैसी ही आजादी चाहिए, इसलिए उन्हें उन लोगों पर कार्रवाई चाहिए जो social media पर ऐसी धमकियां और कमेंट्स कर रहे हैं.

राम्या ने बताया कि उन्होंने Supreme court में दर्शन की जमानत याचिका से जुड़ी खबर शेयर की थी ताकि लोगों को न्याय की उम्मीद मिले. इसके बाद ही उनके खिलाफ social media पर नकारात्मक टिप्पणियां शुरू हो गईं. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी आवाज महिलाओं के लिए उठाई है. अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो अन्य महिलाओं के साथ क्या होगा?”

पीके