बेंगलुरु, 20 मार्च . राज्य के कोडागु जिले में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद भाजपा ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार पर हमला बोला.
भाजपा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि राज्य में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के सत्ता में आने के बाद देश के अन्य हिस्सों से जड़ें उखड़ने पर नक्सली कर्नाटक में बसने आ गए हैं.
भाजपा ने दावा किया कि नक्सली सोचते हैं कि राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद भी वे सुरक्षित रह सकते हैं.
भाजपा ने कहा कि विधानसभा में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे और कैफे बम विस्फोट के बाद कर्नाटक में तबाही मचाने की बारी अब नक्सलियों की है.
भाजपा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों में हिंदी भाषी नक्सली बस गए हैं.
खबरों के मुताबिक, आठ हथियारबंद संदिग्ध नक्सलियों की एक टीम ने कूजामलाई रबर एस्टेट के पास एक दुकान से किराने का कुछ सामान खरीदा.
रिपोर्टों के बाद नक्सल विरोधी बल के जवानों ने दक्षिण कन्नड़-कोडागु सीमा क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है.
–
एसजीके/