![]()
Bengaluru, 24 नवंबर . कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया और राज्य के अन्य प्रमुख नेताओं ने भारतीय सिनेमा के महान Actor धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
Chief Minister सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा, “वरिष्ठ Actor धर्मेंद्र के निधन से अत्यंत दुखी हूं. भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय आइकनों में से एक के रूप में, उनके अविस्मरणीय अभिनय, मानवीय व्यक्तित्व और फिल्म संस्कृति में दशकों के योगदान ने पीढ़ियों पर अमिट छाप छोड़ी है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, सहयोगियों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी विरासत यूं ही प्रेरणा देती रहे.”
उपChief Minister और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, “दिग्गज Actor धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उनकी व्यक्तित्व की गरिमा, गर्मजोशी और अविस्मरणीय अभिनय ने भारतीय सिनेमा का एक युग परिभाषित किया. ‘शोले’ की जादुई प्रस्तुति से लेकर अनेक कालजयी भूमिकाओं तक, उनका योगदान सदैव अमर रहेगा.”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “धर्मेंद्र जी का सिनेमा में योगदान बेमिसाल था. उनका विनम्र व्यक्तित्व और प्रभावशाली उपस्थिति ने पीढ़ियों के दिलों को छुआ. इस कठिन समय में उनकी परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम् शांति.”
पूर्व Chief Minister और BJP MP बसवराज बोम्मई ने कहा, “धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी गरिमा, शक्ति और शानदार कला ने भारतीय सिनेमा की कहानी को आकार दिया. उनका योगदान हर आने वाली पीढ़ी में याद किया जाएगा.”
–
डीएससी