कर्नाटक: राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बीज मेले में किसानों को किया प्रेरित

धारवाड़, 14 सितंबर . धारवाड़ कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित बीज मेले में कर्नाटक के Governor थावर चंद गहलोत ने Sunday को किसानों को संबोधित करते हुए कृषि क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया.

Governor थावर चंद गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह मेला किसानों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है और अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. धारवाड़ कृषि विश्वविद्यालय ने व्यापक शोध के माध्यम से कई उन्नत बीज किस्में विकसित की हैं, जो किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी. यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा.”

Governor ने किसानों को अन्नदाता बताते हुए कृषि को धर्म की नींव से जोड़ा. उन्होंने आधुनिक खेती की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “विश्व में सर्वाधिक उपज के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. यह मेला किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बीज पहुंचाने का माध्यम है, जिससे अधिक फसल और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.”

गहलोत ने किसानों से फल और फूलों की खेती पर ध्यान देने की सलाह दी, क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा हो सकता है. उन्होंने मेले में मौजूद वैज्ञानिकों के साथ बातचीत का लाभ उठाने और नई तकनीकों को अपनाने का आग्रह करते हुए कहा, “किसानों को अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप फसलें उगानी चाहिए. केवल आधुनिक खेती ही बेहतर उपज दे सकती है.”

उन्होंने कीटों, बाढ़ और सूखे जैसी चुनौतियों का जिक्र करते हुए नई तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया. साथ ही, युवाओं और महिलाओं को कृषि क्षेत्र में आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा, “कृषि अब युवाओं और महिलाओं को आकर्षित कर रही है. मेले में आकर वे बहुमूल्य अनुभव प्राप्त करें.”

Governor ने केंद्र और राज्य Government की किसान कल्याण योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इनका सदुपयोग कर किसान कृषि को और लाभदायक बना सकते हैं. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की.

गहलोत ने किसानों से मेले में वैज्ञानिकों से सीधे संवाद करने और उनकी सलाह लेने के लिए कहा और बताया कि गुणवत्तापूर्ण बीज और आधुनिक तकनीकों से ही किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं.

एससीएच/डीएससी