Saturday , 23 September 2023

30 अगस्त को कर्नाटक सरकार करेगी ‘गृह लक्ष्मी योजना’ शुरुआत

मैसूर, 28 अगस्त . कर्नाटक सरकार 30 अगस्त को गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करेगी. इसकी घोषणा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘गृह लक्ष्मी गारंटी योजना’ के मेगा लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार की योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिला प्रमुखों को 2,000 रुपये मासिक दिया जाएगा.

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव के दौरान दी गई तीन गारंटी योजनाएं लागू की हैं. चौथी गृह लक्ष्मी योजना 30 अगस्त को मैसूरु शहर में लॉन्च की जाएगी. कार्यक्रम में मांड्या, मैसूरु, हासन, चामराजनगर और कूर्ग जिलों के लोग भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि लॉन्च कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इसमें सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी भाग लेंगे. खड़गे इस योजना का उद्घाटन करेंगे और मैं राहुल गांधी की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता करूंगा.

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह देश का एक बड़ा प्रोजेक्ट है. एक साल के लिए सरकार 32,000 करोड़ और इस साल के लिए सरकार 18,000 करोड़ रुपये का खर्च कर रही है. इसके तहत 1.33 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा.

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि गारंटी योजनाओं के लागू होने से हर परिवार के हाथ में 4,000 रुपये से 5,000 रुपये आएंगे.

एमकेएस/एबीएम

Check Also

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं, दिक्कत वहां है जहां परिवार में 2 पार्टियां हो गई : तेजस्वी

पटना, 23 सितंबर . राजद के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने …