किसानों को परेशान करने के लिए कर्नाटक सरकार को परिणाम भुगतने होंगे: बीवाई विजयेंद्र

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर . कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने मंगलवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि किसानों की जमीन वक्फ बोर्ड द्वारा अधिग्रहित की जा रही है और राज्य सरकार का एक मंत्री इसमें मदद कर रहा है. किसानों को परेशान करने के लिए कांग्रेस को भयानक परिणाम भुगतने होंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बेंगलुरु में मंगलवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. अगर पीढ़ियों से चली आ रही पैतृक संपत्ति को अचानक रातों रात वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया जाए तो किसान क्या करेंगे?”

उन्होंने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ लड़ रही है और किसानों की आवाज बनकर खड़ी है. उन्होंने जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने के प्रयासों के लिए कांग्रेस की आलोचना की और दावा किया कि वर्षों से यह उनकी कार्यप्रणाली रही है.

बीवाई विजयेंद्र ने आरोप लगाया, “वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान के प्रभाव में आकर राज्य सरकार को उकसाया जा रहा है और किसानों पर अन्याय किया जा रहा है. उनके प्रभाव और मार्गदर्शन में ही राज्य में किसानों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है.”

मंत्री ने सोमवार को 120 किसानों को नोटिस जारी करने की बात स्वीकार की है. विजयेंद्र ने कहा, “क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है? क्या भाजपा इसका कारण है? अगर भाजपा ने कड़ा रुख नहीं अपनाया होता तो सैकड़ों वर्षों से इन जमीनों पर खेती करने वाले किसान सरकार की कार्रवाई के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाते.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है और जिला अधिकारियों को बैठक कर याचिकाएं पेश करने की सलाह दी है, यह एक नई रणनीति है जिसे उन्होंने अपनाया है.

बीवाई विजयेंद्र ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल के नेतृत्व में भाजपा की एक टीम बीजापुर जिले में पहुंच चुकी है. यह टीम जिले के सभी तालुकों का दौरा करेगी, किसानों से मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ाएगी.

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता सहित पूरा समर्थन देगी.”

एफजेड/