कर्नाटक सरकार सभी विभागों में फीस और टैक्स में बढ़ोतरी कर रही : एन रवि कुमार

बेंगलुरु, 21 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व प्रदेश महासचिव एन. रवि कुमार ने गुरुवार को से खास बातचीत की. उन्होंने चुनावी राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान के बाद एग्जिट पोल के अनुमानों और कर्नाटक में सरकारी अस्पतालों में फीस वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर भाजपा नेता एन. रवि कुमार ने कहा कि झारखंड में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ और महाराष्ट्र में ‘महायुति’ को बढ़त दिख रही है. हरियाणा चुनाव होने के बाद कांग्रेस सोच रही थी कि उसे बहुमत मिलेगा. लेकिन जब रिजल्ट आया तो सभी ने माना कि एनडीए सरकार देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसको हरियाणा ने एक अच्छी दिशा दिखाई है.

उन्होंने आगे कहा कि मैट्रिज, पीपुल्स सर्वे और चाणक्य जैसे कई सर्वे ने दिखाया है कि हम सत्ता में आ जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि नतीजे आने में सिर्फ दो दिन का समय बचा है. मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा.

कर्नाटक सरकार के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों द्वारा फीस की बढ़ोतरी को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गारंटी इम्प्लिमेंट करने के बाद हर विभाग में बढ़ोतरी कर रही है. चाहे वह डीजल-पेट्रोल पर कर, रजिस्ट्रेशन फीस या रेवेन्यू डिपार्टमेंट की फीस हो. सभी विभागों में फीस और टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है. भाजपा इसके विरोध में है. कर्नाटक विधानमंडल के सत्र की शुरुआत 9 दिसंबर को होगी. इसमें भाजपा विरोध करेगी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया ने हिंदुत्व पर सवाल उठाया है. इसको लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि उनको राजनीति में बहुत कम अनुभव है. जिनको अनुभव होता है, उसको ऐसा नहीं बोलना चाहिए. उनको हिंदुत्व के बारे में पता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में क्या हो रहा है. भारत एक सेक्युलर देश है और दुनिया के सारे देश हम पर विश्वास करते हैं. उनको हिंदुत्व को जानने के लिए और पढ़ाई करनी पडे़गी.

एससीएच/एकेजे