कर्नाटक सरकार वाडियार परिवार को परेशान कर रही: एचडी कुमारस्वामी

बेंगलुरु, 28 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती मैसूर राजपरिवार के प्रति द्वेष पूर्ण व्यवहार कर रही है. राजपरिवार ने वर्षों से कर्नाटक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

एचडी कुमारस्वामी ने चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र के कूदलुरु गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चामुंडेश्वरी देवी पूर्व राजपरिवार की कुलदेवी हैं और पीढ़ियों से उनके द्वारा उनकी पूजा की जाती रही है. कुमारस्वामी ने कहा कि वे वाडियार परिवार को उनकी चामुंडेश्वरी देवी से दूर करने के सरकार के प्रयास से निराश हैं.

उन्होंने कहा, “चामुंडेश्वरी देवी के पवित्र मंदिर का प्रबंधन हमेशा वाडियार समुदाय द्वारा किया जाता रहा है, जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने सिंचाई, शिक्षा और औद्योगिक विकास में कर्नाटक की प्रगति में भी अमूल्य योगदान दिया है.”

कुमारस्वामी ने रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया इस सम्मानित परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि वाडियार परिवार ने समर्पण और श्रद्धा के साथ चामुंडेश्वरी मंदिर क्षेत्र का प्रबंधन किया है और धार्मिक सेवाएं ईमानदारी से निभाई हैं.

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की सरकार देवी की सेवा करने का उनका विशेषाधिकार छीन रही है. कुमारस्वामी ने आगे कहा कि उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी (जो चन्नपटना सीट से उपचुनाव में हैं) इस बार ‘अर्जुन’ बनकर उभरेंगे, न कि ‘अभिमन्यु’ बनेंगे.

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “पिछले दो चुनावों में वह कांग्रेस पार्टी के चक्रव्यूह में फंस गए और हार गए. इस बार लोग उन्हें हारने नहीं देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह ‘अर्जुन’ बनकर उभरें.”

एफजेड/