कर्नाटक के वन मंत्री ने भाजपा पर कांग्रेस की सरकार ग‍िराने की साजिश का लगाया आरोप

हावेरी (कर्नाटक), 21 सितंबर . कर्नाटक सरकार में वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने शनिवार को कहा क‍ि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ग‍िराने की साज‍िश रच रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि कि शिग्गवी, संदूर और चन्नापट्टना में चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. वन मंत्री ने भाजपा पर कांग्रेस को डराने-धमकाने और दबाने के ल‍िए सीबीआई का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. हमने 16 महीने में अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईर्ष्या के कारण हमारी सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. लेक‍िन कांग्रेस पार्टी को हिलाना मुश्किल है.

खंड्रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह सिद्धारमैया सरकार को मुडा घोटाले के माध्यम से गिराने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा क‍ि भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को यह डर सताने लगा है कि राहुल गांधी कहीं प्रधानमंत्री न बन जाएं.

उन्होंने पार्टी सदस्यों से एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करने और उसकी हर साज‍िश असफल करने का आह्वान क‍िया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं को आश्वासन दिया कि हर किसी को पार्टी में स्थान मिलेगा, इसलिए पार्टी की एकता बनाए रखें.

पीएसके/