बेंगलुरु, 6 मार्च . कर्नाटक से भाजपा विधायक महेश तेंगिनाकाई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हुबली में हुए दंगे के आरोपियों के खिलाफ तत्कालीन भाजपा सरकार ने कार्रवाई की थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार उनको बचाने का काम कर रही है.
भाजपा विधायक ने कहा, “हुबली हिंसा को लेकर उस समय की भाजपा सरकार की तरफ से जांच की जा रही थी. हिंसा के आरोपी दो साल से जेल में थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद उन आरोपियों को छुड़ाने का काम शुरू किया. मेरा कांग्रेस सरकार से सवाल है कि वह क्या संदेश देना चाहती है. अगर पुलिस पर पथराव करने वालों को कांग्रेस सरकार रिहा करेगी तो आने वाले दिनों में क्या होगा. अगर भविष्य में ऐसे मामले होते हैं, तो पुलिस क्या करेगी, वह कैसे जांच करेगी?”
विदेश मंत्री एस जयशंकर के पीओके को लेकर दिए बयान पर भाजपा विधायक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो-जो मुद्दा उठाया था, भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जो-जो बात कही थी, जनसंघ के समय से हमने जो-जो वादा किया, उसे पूरा किया. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात हमने कही थी, जो पूरा हो गया. अब वहां के लोग भी खुश हैं. विकास पर अच्छा काम चल रहा है. अब पीओके को लेकर एस जयशंकर ने जो कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भारत सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.”
बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था, “कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि हमने इसका अधिकांश समाधान कर लिया है. अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियों को बहाल करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा कदम था. चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था. मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह कश्मीर का वह हिस्सा है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा.”
–
एससीएच/