कर्नाटक : भाजपा ने घोटालों को लेकर सीएम सिद्दारमैया का इस्तीफा मांगा

बेंगलुरु, 18 जुलाई . कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है. पार्टी ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का इस्तीफा मांगा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बताया, “सिद्दारमैया सरकार का सच पूरी तरह सामने आ चुका है. वे सभी पैसों की लूट कर रहे हैं. प्रदेश में हुए एमयूडीए घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए और मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.”

कर्नाटक भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार पर भाजपा ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा गंभीर मुद्दा महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जाति विकास निगम के पैसों की अनियमितताओं का बना हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया कि यह घोटाला मुख्यमंत्री के जानकारी में हुआ है, इसलिए उनको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

भाजपा इस मुद्दे को सदन के बाहर और अंदर मजबूती से उठा रही है. इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा ने फ्रीडम पार्क के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन शुरू होने के बाद भाजपा नेता राज्य की विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन कर्नाटक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी तरफ, कर्नाटक कांग्रेस के चार मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग कर राज्य के विकास को धीमा करने करने की साजिश का आरोप लगाया है.

एससीएच/एकेजे