मुंबई, 29 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. बेशक उन्होंने पर्दे से दूरी बना रखी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और पोस्ट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपना नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका यह फोटोशूट अब इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया फोटोशूट ब्लैक एंड व्हाइट है. इन फोटोज में करिश्मा का क्लासिक अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई है और बालों का बन बनाया हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “नो कैप्शन, क्या कोई कैप्शन बता सकता है?”
फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ब्यूटी इन ब्लैक’
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आप बहुत सुंदर और आकर्षक लग रही हैं.’
अन्य यूजर ने लिखा- ‘खूबसूरत’
एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. उन्होंने 2001 में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने करियर की शुरुआत की. वह ‘बाल वीर’, ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ जैसी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कई फिल्में भी की हैं, जिसमें ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘संजू’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, वह ओटीटी में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज ‘करले तू भी मोहब्बत’ और ‘स्कूप’ में भी काम किया है.
वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की रनर-अप रहीं. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज भी किए. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विजेता रही हैं. तन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साल 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की. वरुण बंगेरा एक बिजनेसमैन हैं और वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं. दोनों पहली बार कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया की पार्टी में मिले थे. तकरीबन दो साल तक डेट करने के बाद दोनों 5 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए.
–
पीके/