उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग स्थित 6 ग्रेनेडियर्स के सैन्य परिसर में मनाया कारगिल विजय शौर्य दिवस

रुद्रप्रयाग, 26 जुलाई . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित 6 ग्रेनेडियर्स के सैन्य परिसर में शुक्रवार को कारगिल विजय शौर्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा हवलदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में सेना के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के सौजन्य से 6 ग्रेनेडियर्स के सैन्य परिसर में कारगिल विजय शौर्य दिवस का आयोजन किया गया.

कारगिल युद्ध में इस जिले के तीन जवान शहीद हुए थे. उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

विधायक ने कहा कि यह उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा है कि जब भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की बात आती है तो उत्तराखंड के लोग और जवान सबसे आगे आते हैं.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे देश के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया इतिहास है. आज ही के दिन (26 जुलाई) को कैप्टन विक्रम बत्रा ने टाइगर हिल पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहराया था. इसके साथ ही युद्ध विराम की घोषणा की गई थी. इस युद्ध में देश के 527 जवानों और रुद्रप्रयाग के तीन सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर कारगिल युद्ध में भारत को विजयी बनाया था.

रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने कहा कि 1999 में भारत-पाक कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों पर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर सैनिकों की बहादुरी पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दिया. उन्होंने सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आरके/एकेजे