New Delhi, 27 जुलाई . कारगिल विजय दिवस के मौके पर Ahmedabad में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में Union Minister मनसुख मांडविया के साथ सेंट्रल आर्म्ड Police फोर्स (सीएपीएफ) के जवान, Ahmedabad म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर और मेयर भी सक्रिय रूप से शामिल हुए.
Ahmedabad में इस आयोजन के दौरान 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर देशभक्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. यह रैली गांधी आश्रम से शुरू होकर Gujarat विद्यापीठ तक निकाली गई.
Union Minister मनसुख मांडविया ने Prime Minister Narendra Modi के स्वास्थ्य संबंधी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा, “Prime Minister ने हमेशा हर भारतीय के अच्छे स्वास्थ्य की चिंता की है, और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ उसी भावना का परिणाम है.”
सीमा सुरक्षा बल की ओर से जम्मू स्थित बीएसएफ मुख्यालय से ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से देशवासियों को फिट रहने का संदेश दिया गया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए डीआईजी संजय कुमार ने कहा, “आज के आधुनिक दौर में फिट रहना ही सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए. हमें किसी न किसी खेल में हिस्सा जरूर लेना चाहिए, ताकि हमारा शरीर फिट और दिमाग स्वस्थ रहे.”
इसके अलावा, बीएसएफ जवानों की ओर से फिरोजपुर के हुसैनी वाला चेक पोस्ट से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के उच्च अधिकारी, जवान और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के आयोजन ने India की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान जताने के साथ स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को भी उजागर किया है.
‘फिट इंडिया साइकिल संडे’ कार्यक्रम, Prime Minister Narendra Modi के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का हिस्सा है, जिसे साल 2019 में शुरू किया गया था. इसमें लोगों को हर Sunday साइकिलिंग, योग और खेलों जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया जाता है.
–
आरएसजी/पीएसके