Mumbai , 2 सितंबर . उत्तर भारत में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ ने खूब तबाही मचा रखी है. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उत्तर भारत के बाढ़ पीड़ितों के लिए चिंता व्यक्त की है. साथ ही लोगों से उनकी मदद करने का अनुरोध किया है.
Tuesday को करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो पोस्ट साझा की हैं. इसमें अभिनेत्री ने लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. ईश्वर आपको जल्द से जल्द राहत और शक्ति प्रदान करें. बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली है, घर उजड़ गए हैं और आजीविका छिन गई है. इसलिए मैं सक्षम लोगों से अपील करती हूं कि राहत कोष में जितना हो सके दान करें और हो सके तो जो लोग कर सकते हैं, कृपया विश्वसनीय राहत कोषों का समर्थन करें और मदद करने में जुटे स्थानीय लोगों का हाथ बटाएं.
‘सिंघम अगेन’ एक्ट्रेस ने अगली पोस्ट में हेल्पलाइन नंबर्स की एक लिस्ट भी शेयर की है.
गौरतलब है कि पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश, और Himachal Pradesh में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं.
इससे पहले Monday को बॉलीवुड स्टार सोनू सूद भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए. एक्टर ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं पंजाब के साथ हूं. इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है. हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे. अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया बेझिझक संदेश भेजें. हम आपकी हरसंभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.”
उन्होंने कहा कि पंजाब मेरी आत्मा है. चाहे सब कुछ चला जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते.
बता दें कि पंजाब में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. अमृतसर में 35 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, फिरोजपुर में 24 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं. फाजिल्का, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, बरनाला और मोगा में भी बाढ़ का प्रभाव देखने को मिला है. राज्य से अब तक करीब 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
–
जेपी/एएस