करण जौहर ने बचपन की यादें की ताजा, शेयर की मां और जीनत अमान की फोटो

मुंबई, 28 मई . करण जौहर ने बचपन की खास यादों को ताजा किया. उन्होंने बताया कि साल 1981 में उनकी मां हीरू जौहर और उनकी मौसियों ने मिलकर मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी के साथ एक फैशन एग्जिबिशन आयोजित की थी. इस इवेंट में मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान भी आई थीं.

करण ने बताया कि वे उस समय जीनत अमान को देखकर हैरान और खुश दोनों थे.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. इस फोटो में उनकी मां हीरू जौहर और मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान नजर आ रही हैं. इनके बीच में पीछे की तरफ एक छोटा सा बच्चा झांकते हुए दिख रहा है. वह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि करण है. यह फोटो उनके बचपन की खास यादों से जुड़ी हुई है.

इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, “यादें कभी-कभी दिल को सुकून देती हैं… मैं अपनी एक ऐसी याद आपसे शेयर करना चाहता हूं जो मेरे दिल में हमेशा रही है. मेरी मां और मौसियां कपड़ों की एक एग्जीबिशन लगाना चाहती थीं, जबकि उन्हें न तो फैशन का कोई अनुभव था, और न ही बिजनेस चलाना आता था. लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश की, और इसके लिए उन्हें सलाम है. उन्होंने एक युवा डिजाइनर को बुलाया, जिसने इस एग्जीबिशन के कपड़े डिजाइन करने में मदद की.”

करण जौहर ने बताया कि 1981 में जिस डिजाइनर ने उनकी मां और मौसियों की फैशन एग्जीबिशन में मदद की थी, वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर अबू जानी थे. अबू जानी एक मशहूर और टैलेंटेड फैशन डिजाइनर हैं.

करण ने बताया कि अबू जानी ने उस समय एक कलेक्शन डिजाइन किया था और उनकी मौसियों ने अपने बच्चों अलका, करण और प्रियंका के नाम पर इस कलेक्शन का नाम ‘अलकाप्री’ रखा था.

करण ने याद किया कि उस समय उनके घर पर लंच और चाय टाइम पर खूब महफिलें होती थीं. सब बहुत हंसते थे और बातें करते थे. अबू जानी अपनी मजेदार बातों से सबको हंसाते थे. वह खुद एक कोने में चुपचाप बैठकर ये सब देखते थे, उन्हें फैशन भी बहुत अच्छा लगता था और साथ ही जो गॉसिप होती थी, वो भी उन्हें छुपकर सुनना अच्छा लगता था.

उन्होंने बताया कि उनकी मां ने मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान से अनुरोध किया था कि वे इस फैशन एग्जीबिशन का उद्घाटन करें.

करण जौहर ने पोस्ट में आगे कहा, “यह फोटो उसी दिन की है, जब एग्जीबिशन हुआ था. मेरी मां ने जीनत अमान से अनुरोध किया था कि वह इसका उद्घाटन करें, और जीनत जी ने बहुत ही प्यार से यह काम किया. अगर आप ध्यान से फोटो देखें, तो उसमें एक बच्चा है जो जीनत अमान को देखकर हैरान और खुश दोनों लग रहा है, वो बच्चा मैं हूं! एक सच्चा फैन, जो इस फोटो में अचानक आ गया है.”

करण जौहर ने कहा, “जब मैं उस समय को याद करता हूं, तो मुझे लगता है कि यहीं से मेरी फैशन और फैशन इंडस्ट्री से मोहब्बत की शुरुआत हुई थी.”

पीके/एएस