मुंबई, 4 जुलाई . मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने टीवी शो ‘द ट्रेटर्स’ के खास पलों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने फाइनल में शो का सबसे बड़ा सवाल सही तरीके से समझा और हल किया.
शो के होस्ट करण जौहर ने कहा कि उर्फी और निकिता की बेहतर समझ और सही समय पर फैसला लेना उनकी जीत की वजह थी. उन्होंने बताया कि यह सीजन उनकी उम्मीदों से ज्यादा मजेदार रहा.
करण जौहर ने कहा, “‘द ट्रेटर्स’ को लेकर हमें जितनी भी उम्मीदें थीं, शो उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है. खिलाड़ियों को विश्वासघात, प्लानिंग और अपनी सहज भावना के बीच खेलते देखना मनोविज्ञान का अच्छा सबक था. उर्फी और निकिता अलग-अलग दुनिया से हैं, लेकिन दोनों ने मिलकर शो का सबसे बड़ा सवाल हल कर दिया, जब भरोसा ही सबसे बड़ी चीज हो, तो किस पर भरोसा करें? दोनों ही जीत के योग्य थीं और यह यादगार रहा.”
उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन में जीत हासिल की. उर्फी, जो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए भी जानी जाती हैं, ने अपने शो के सफर के बारे में कहा, “‘द ट्रेटर्स’ मेरे लिए अब तक का सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरा सफर रहा. यह भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाला था. इस शो ने मुझे हर चीज और हर इंसान पर सवाल उठाने पर मजबूर किया, साथ ही अपनी ताकत खोजने में भी मदद की.”
उर्फी ने कहा, ”लोग मुझे एक ऐसी खिलाड़ी समझते थे जो अजीब है और ज्यादा बोलती है. लेकिन मैंने दिल से खेला और अपनी सूझबूझ और ईमानदारी दिखाई. मैंने कभी दिखावा नहीं किया और न ही डरकर खेला. मैं कभी पीछे नहीं हटी. ‘द ट्रेटर्स’ बिना डरे बेखौफ बोलने के बारे में था. मैंने और निकिता ने मिलकर धोखेबाजों का असली चेहरा दिखाया और उन्हें उनके ही खेल में हराया.”
‘द ट्रेटर्स’ शो में कुल 20 सेलिब्रिटी खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए थे. इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद जैसे नाम शामिल थे.
–
पीके/केआर