करण जौहर ने ‘देवरा: पार्ट 1’ के लिए एनटीआर जूनियर, कोराताला शिवा के साथ मिलाया हाथ

मुंबई, 10 अप्रैल . पिछली बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करने वाले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एनटीआर जूनियर की अपकमिंग फिल्‍म ‘देवरा’ के निर्माताओं के साथ साझेदारी की है.

फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा और एनटीआर जूनियर ने ‘देवरा: पार्ट 1’ की उत्तर भारत में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अनिल थडानी की एए फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में कोराटाला शिवा, एनटीआर जूनियर, अनिल थडानी और अपूर्व मेहता के साथ करण जौहर को देखा जा सकता है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मैं जूनियर एनटीआर की देवारा का हिस्सा बनकर सम्मानित और बेहद आभारी हूं. हम भारतीय सिनेमा में अगले बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन में साझेदारी को लेकर बेहद रोमांचित और गौरवान्वित हैं.”

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा: “देवरा की नॉर्थ इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर करण जौहर और एए फिल्म्स के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है. मैं 10 अक्टूबर, 2024 को एक जोरदार रिलीज की प्रतीक्षा में हूं.”

‘देवरा’ दो भागों में आएगी. जिसका पहला पार्ट 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं.

इसका निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है और इसे नंदामुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.

एमकेएस/