Mumbai , 6 जुलाई . फिल्म मेकर करण जौहर ने Actor रणवीर सिंह को उनके 40वें जन्मदिन पर social media के जरिए शुभकामनाएं दीं.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उनके लिए एक कविता भी लिखी. अपने पोस्ट में उन्होंने रणवीर को ‘लॉर्ड ऑफ ब्लिंग’ यानी ‘चमक-धमक का बादशाह’ टैग दिया. अपनी कविता में करण ने रणवीर की एनर्जी, फैशन और खास अंदाज की तारीफ की.
साथ ही अपनी कविता में उन्होंने रणवीर सिंह की अंदरूनी खासियतों के बारे में बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि उनका दिल सोने जैसा है. वह बेहद दयालु, खुशमिजाज और गर्मजोशी से भरे हुए इंसान हैं. उनकी आंखों में अभिनय की कला है, जिनसे वह अलग-अलग किरदार को शानदार बना देते हैं. उनका परिवार और उनके रिश्ते बहुत मजबूत हैं, वह एक ईमानदार बेटे, जिम्मेदार भाई और वफादार पति भी हैं.
पोस्ट के आखिर में करण उन्हें ‘लॉर्ड ऑफ ब्लिंग’ का टैग देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह और करण जौहर कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. उन्होंने करण की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया था, जिसमें उनके साथ Bollywood एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आई थीं. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच साफ देखने को मिला.
इसके अलावा, उन्होंने करण जौहर की प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘सिंबा’ में भी काम किया. यह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक थी. इस फिल्म में रणवीर ने संग्राम भालेराव का किरदार निभाया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की तैयारी कर रहे हैं. यह एक जासूसी और थ्रिलर फिल्म है, जिसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े कलाकार भी हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इसके अलावा, रणवीर के पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ है. इसमें उनकी जोड़ी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आएगी.
–
पीके/केआर