मुंबई, 22 सितंबर . बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने अपने बच्चों संग ‘डॉटर्स डे’ सेलिब्रेट किया. उन्होंने सेशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों का एक वीडियो पोस्ट करते हुए ‘डॉटर्स डे’ की बधाई दी.
करण जौहर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों यश और रूही के साथ ‘डॉटर्स डे’ मनाया. उन्होंने रील शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “समानता, कुछ ऐसा जिस पर मैं बहुत विश्वास करता हूं और कुछ ऐसा जो मेरी मां ने मुझे सिखाया है. मेरे पिता भी एक फेमिनिस्ट थे, हो सकता है कि वह महिला सशक्तिकरण की घटना को पूरी तरह से समझ या व्यक्त न कर पाए हों, लेकिन उनके कामों ने उनकी मूल भावनाओं को दोहराया है.”
उन्होंने कहा कि एक छोटी सी उम्र में हमने उस वैल्यू सिस्टम को माता-पिता के रूप में लाने की कोशिश की है. हम सब पिंक पहनते हैं, हम सभी ब्लू भी पहनते हैं. हम एक-दूसरे को रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते हैं और हम हर दिन बेटे और बेटियों का जश्न मनाते हैं. हम कोशिश करते हैं, अपना बेस्ट देने की. छोटी-छोटी खुशियां बहुत जरूरी हैं.
इस वीडियो में करण जौहर की आवाज सुनाई दे रही है. वह कहते हैं कि आज हम “हम बेटी और बेटा दिवस मना रहे हैं.” वीडियो में दिखाई देता है कि उनके जुड़वा बच्चों के सामने एक चॉकलेट केक रखा हुआ है.
करण के बोलने के बाद उनकी बेटी रूही कहती है कि मैं चाहती हूं कि आप हर दिन मेरे डैडी बनो. इसके बाद उनके बेटे यश भी यही रिप्लाई देते हैं.
बता दें कि करण जौहर ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन वह साल 2016 में सरोगेसी के जरिए यश और रूही के माता-पिता बने हैं.
ज्ञात हो कि करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को डायरेक्ट किया था. उनके आगामी प्रोजेक्ट में फिल्म ‘जिगरा’ शामिल है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जौहर हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई दिए थे.
–
एफएम/