फ्लाइट में अपना ही शो देख रहे कपिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो

मुंबई, 20 जुलाई . अपनी मजेदार बातों से सबको हंसने के लिए मजबूर करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें कॉमेडी का किंग कहा जाता है. वह कॉमेडियन होने के साथ, होस्ट, एक्टर, प्रोड्यूसर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

उन्होंने शनिवार को अपने इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट की झलक साझा, जिसमें उन्होंने खुद के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को एंजॉय किया.

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फ्लाइट में स्क्रीन पर ‘द कपिल शर्मा शो’ को देख रहे हैं.

हालांकि, उन्होंने अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं किया और न ही वीडियो को कोई कैप्शन दिया है.

बता दें कि जून में, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स ने सेलिब्रिटी कॉमेडी चैट शो के दूसरे सीजन की घोषणा की थी.

पिछले सीजन में सुपरस्टार आमिर खान, रणबीर कपूर और उनका परिवार, क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, इंटरनेशनल पॉप आइकन एड शीरन, और फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स शामिल हुए थे, जो फिनाले एपिसोड में दिखाई दिए थे. इस शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर ने भी परफॉर्म किया. अर्चना पूरन स्थायी गेस्ट हैं.

कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें स्टेज शोज और मिमिक्री का शौक था.

साल 2007 में कपिल ने कॉमेडी रियलिटी टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतकर लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद उन्होंने 2010 में ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया.

कपिल ने 2013 में अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लॉन्च किया और 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू किया, जो काफी हिट रहा. शो में बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स गेस्ट बनकर आए.

टीवी शोज के अलावा, कपिल ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने 2015 में अब्बास मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद फिल्म ‘फिरंगी’ में भी नजर आए. उन्होंने नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका निभाई.

उन्हें पिछली बार राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित और निधि मेहरा तथा मेहुल सूरी द्वारा लिखित कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया था. इसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में थीं.

पीके/एकेजे