शहीदों के सम्मान में 351 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली कांवड़ यात्रा

मुजफ्फरनगर, 29 जुलाई . श्रावण मास में कांवड़ यात्रा जारी है. कांवड़ यात्रा में आस्था के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिली. यूपी के मुजफ्फनगर में कांवड़ियों द्वारा शहीदों को समर्पित 351 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ निकाली गई.

तिरंगा कांवड़ को बागपत के 40 शिव भक्तों की टोली ने कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है, जो शहीद जवानों को समर्पित की गई है. तिरंगा कांवड़ के आगे भगवान शिव विराजमान है. जबकि भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा तिरंगा कांवड़ पर “जय श्री राम” लिखा गया है.

351 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों में भी उत्साह है. बागपत से शुरू हुई तिरंगा कांवड़ रविवार देर रात मुजफ्फरनगर पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने फोटों भी खिंचवाई.

शिव भक्तों की टोली 351 फीट के तिरंगा कांवड़ को लेकर हरिद्वार की ओर बढ़ रही है. बता दें कि 352 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ को पिछले सात सालों से निकाला जा रहा है.

कांवड़िए रोहित आर्या ने बताया कि बागपत से तिरंगा कांवड़ यात्रा शुरू हुई है, जो हरिद्वार तक जाएगी. उन्होंने कहा, “ये तिरंगा कांवड़ देश के शहीदों को समर्पित है. पिछले साल हमनें 251 फीट की कांवड़ बनाई थी. लेकिन, इस बार इसे और भी भव्य बनाया गया है. तिरंगा कांवड़ पर राम मंदिर और प्रभु श्री राम की तस्वीर को लगाया गया है.”

कांवड़ियों के मुताबिक, वह रोजाना करीब 35 से 40 किमी की दूरी तय करते हैं. बागपत से हरिद्वार की दूरी 230 किमी है, जिसे कुछ ही दिन के अंदर पूरा किया जाएगा.

फिलहाल 351 फीट की तिरंगा कांवड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बागपत-मुजफ्फरनगर के बाद तिरंगा कांवड़ हरिद्वार की ओर रवाना हो गई है.

एफएम/केआर