पशुपतिनाथ महादेव मंदसौर से नीमच पहुंचे कांवड़ यात्री, कई जगहों पर भव्य स्वागत

नीमच, 21 जुलाई . सावन में कांवड़ियों का उत्साह देखने लायक है. कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त महादेव के उद्घोष और बम-बम के नारे के साथ सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान रास्तों में कांवड़ियों के स्वागत का भी इंतजाम किया गया है. इसी बीच, कांवड़ यात्री मध्य प्रदेश के पशुपतिनाथ महादेव, मंदसौर से नीमच पहुंचे. इस दौरान कई स्थानों पर यात्रा में शामिल कांवड़ियों का स्वागत किया गया.

नीमच में श्रावण मास के द्वितीय Monday को इस वर्ष भी मंदसौर के पशुपतिनाथ महादेव से नीमच तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान मंदसौर से भगवान पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक कर शिवना नदी के पवित्र जल को भरकर कावड़ यात्रा बम-बम भोले के जयघोष के साथ नीमच पहुंची. यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शिवभक्त शामिल हुए.

कांवड़ यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए यात्रा समिति के सदस्य ने बताया, “हर वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. यह कांवड़ यात्रा मंदसौर पशुपतिनाथ से अभिषेक कर कांवड़ भर कर प्रारंभ होती है, जो नीमच पहुंचती है. इस वर्ष यात्रा का यह 15वां वर्ष है. कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. यह यात्रा लगभग 70 किलोमीटर की थी.”

उन्होंने बताया, “Saturday को सभी यात्री मंदसौर पशुपतिनाथ पहुंचे थे, जहां Sunday को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर यात्रा प्रारंभ हुई और कांवड़िए Sunday शाम हिंगोरिया फाटक स्थित बालाजी मंदिर पर रात्रि विश्राम के लिए रुके. इसके पश्चात Monday को सुबह यात्रा गाजे-बाजे व डीजे के साथ प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई जूना सतनारायण मंदिर पहुंची. यहां अभिषेक एवं महाआरती की गई. इस बार यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा का रथ, 1 क्विंटल जल की कांवड़, डमरू की कांवड़, और भोले बाबा की पालकी कांवड़ रही.”

एससीएच/एबीएम