कन्नौज : नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ी, डीएनए सैंपल हुआ मैच, दुष्कर्म की पुष्टि

कन्नौज, 2 सितंबर . उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी नवाब सिंह का डीएनए मैच हो गया है, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. नवाब सिंह यादव ने किशोरी से दुष्कर्म किया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है.

दरअसल यूपी के कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. नवाब सिंह के डीएनए में किशोरी के सैंपल से मिलान हुआ है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की बात कहते हुए यह जानकारी दी है. किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में 12 अगस्त को पुलिस ने सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था. घटना के समय पीड़ित पक्ष व आरोपी अपने विद्यालय चंदन सिंह महाविद्यालय में था.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था. इसमें पीड़िता बगैर टॉप के कॉलेज के गेट पर खड़ी है. वीडियो में पीड़िता के साथ पुलिस अंदर कमरे में पहुंचती है. कमरे के अंदर बेड पर नवाब सिंह लेटा हुआ है. जबकि पीड़िता की बुआ पास में कुर्सी पर बैठी हैं.

ज्ञात हो कि कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र की एक महिला अपनी नाबालिग भतीजी के साथ देर रात किसी तरह चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची. यहां एक कमरे में दोनों ठहरी थीं. इस दौरान नवाब सिंह भी वहां मौजूद था.

आरोप है कि महिला बाथरूम चली गई, तभी नवाब सिंह यादव निवासी अडंगापुर ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसी बीच किशोरी ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने सपा नेता को महाविद्यालय के कमरे से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई उस समय पूर्व सपा नेता इनरवियर में थे.

पुलिस ने पूछताछ की और बुआ-भतीजी व आरोपी को कोतवाली ले आई. पीड़िता ने कोर्ट में दुष्कर्म का बयान दिया था. इसके बाद डीएनए टेस्ट कराया गया था. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि किशोरी के साथ नवाब सिंह यादव ने दुष्कर्म किया था.

विकेटी/एएस