कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता का शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा, मंगलवार को हो सकता है अंतिम संस्कार

हैदराबाद, 2 दिसंबर . हैदराबाद में अपने आवास पर मृत पाई गईं कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया.

कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना के मामले को लेकर साइबराबाद पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है. फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार बेंगलुरु से हैदराबाद पहुंचे.

पुलिस ने सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद 29 वर्षीय अभिनेत्री के शव को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया. शोभिता के शव को बाद में बेंगलुरु ले जाया गया, जहां उनका परिवार रहता है. अंतिम संस्कार मंगलवार को हो सकता है.

अभिनेत्री रविवार को गाचीबोवली के कोंडापुर में अपने आवास पर मृत पाई गई थीं. शोभिता को उनके पति सुधीर रेड्डी ने फांसी पर लटका हुआ पाया था, उनके पति ने कई बार दरवाजा खटखटाया और जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब उन्होंने बेडरूम का दरवाजा तोड़ दिया.

कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता पिछले दो सालों से अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थीं. शोभिता की कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, “सब कुछ सही है- अगर आप आत्महत्या करना चाहती हैं, तो आप कर सकती हैं”.

गाचीबोवली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्हें कोई मानसिक समस्या तो नहीं थी. पुलिस जांच के लिए उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

शोभिता के ससुर बुच्ची रेड्डी ने कहा, “शोभिता और सुधीर रेड्डी एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे थे. दंपति को कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि परिवार में शोभिता को बेटी की तरह प्यार मिलता था.

शोभिता ‘ब्रह्मगंटु’, ‘निनिडेल’ और ‘मंगला गौरी’ जैसे कन्नड़ धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

एमटी/