बेंगलुरू, 4 जुलाई . कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद हैं. इस बीच केस से जुड़े कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दर्शन की कानूनी पत्नी विजयलक्ष्मी ने बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी न बताया जाए.
दर्शन, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 14 अन्य को रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दर्शन और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए उनके वकील ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी के रूप में दिखाए जाने से दुखी हैं.
वकील अनिल बाबू ने कहा, “मैं दर्शन की गिरफ्तारी के बाद उनसे दो बार मिल चुका हूं. मैं उनकी पत्नी, ससुराल और परिवार के सदस्यों के जरिए दर्शन का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी मीडिया के कुछ वर्गों की ओर से पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी के रूप में दिखाए जाने से दुखी हैं.
“विजयलक्ष्मी मीडिया और कर्नाटक के लोगों को यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि वह एक्टर दर्शन की कानूनी रूप से पत्नी हैं. उनके अलावा कोई और नहीं है.”
उन्होंने कहा, “दंपति का एक बेटा है. पवित्रा गौड़ा को-एक्टर और दर्शन की दोस्त हैं. उनके बीच कोई और रिश्ता नहीं है.”
जब पुलिस और अधिकारियों की ओर से पवित्रा गौड़ा को दर्शन की पत्नी कहने के बारे में पूछा गया तो अनिल बाबू ने कहा, “मुमकिन है, उन्होंने गलती से ऐसा किया होगा.”
यह साबित करने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं है कि पवित्रा गौड़ा दर्शन की पत्नी हैं. अगर वे शादीशुदा होते तो कुछ दस्तावेज होने चाहिए थे, लेकिन यह दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है कि वह दर्शन की पत्नी हैं. दर्शन की शादी केवल विजयलक्ष्मी से हुई है.”
जांच में पता चला कि चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन के फैन थे और उन्होंने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे थे, क्योंकि वह चाहते थे कि एक्टर अपनी पहली पत्नी विजयलक्ष्मी और उनके बेटे के साथ ही रहें.
दोस्त पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे जाने पर रेणुकास्वामी को कथित तौर पर अगवा कर बेंगलुरु लाया गया. उसे एक शेड में रखा गया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि दर्शन और उसके साथियों ने रेणुकास्वामी पर बेरहमी से हमला किया. उसके सिर, चेहरे, छाती और पीठ पर वार किए गए. दर्शन सहित 10 से ज्यादा लोगों ने रेणुकास्वामी पर हमला किया था. शरीर पर जलने के निशान पाए गए, जिन्हें देख माना जा रहा है कि यह गर्म लोहे की छड़ के इस्तेमाल से किए गए होंगे.
हत्या का मामला 9 जून को प्रकाश में आया जब एक सुरक्षा गार्ड ने नहर में एक अज्ञात शव देखा.
–
पीके/