सासाराम से मोतिहारी तक भारी जनसमर्थन मिला : कन्हैया कुमार

मोतिहारी, 28 अगस्त . कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन मोतिहारी पहुंचने पर कहा कि सासाराम से मोतिहारी तक जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा महात्मा गांधी की धरती मोतिहारी पहुंच चुकी है. यहां पर यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने बिहार की जनता को राजनीतिक रूप से जागरूक बताते हुए कहा कि लोग अपने वोट के अधिकार को समझते हैं और मानते हैं कि यह सरकार गरीबी नहीं हटा सकती, बिहार से अपराध को दूर नहीं कर सकती है. पलायन को नहीं रोक सकती है. महिलाओं को वो अधिकार नहीं दिए जा सकते हैं, जिनकी वो हकदार हैं. इसीलिए जनता बदलाव चाहती है.

कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डबल इंजन की एनडीए सरकार नहीं है. यह गुंडाराज है. इस गुंडाराज से निजात पाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है. वोट चोरी के मुद्दे पर जनता एकजुट है और जवाब देने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान बचाने की है. गरीबों को उनका हक दिलाने की है.

वोटर अधिकार यात्रा के उद्देश्य के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोगों को इस यात्रा के माध्यम से उनके वोट के अधिकार से रूबरू करवा रहे हैं. इस यात्रा के जरिए हम उनकी समस्याओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं.

यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में माता जानकी की पूजा अर्चना की. वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है.

16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.

डीकेएम/एबीएम