मंडी, 4 जुलाई . हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने इन दिनों तबाही मचा रखी है. अचानक आई बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. मंडी सीट से लोकसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने क्षेत्र में नजर नहीं आ रही हैं, जिसे लेकर वह ट्रोल हो रही हैं. वह विरोधियों के साथ अपनों के भी निशाने पर आ गई हैं. कंगना रनौत ने शुक्रवार को ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें.”
लोकसभा सांसद ने बताया कि मंडी डीसी ने शुक्रवार को भी रेड अलर्ट जारी किया है. इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी.
सोशल मीडिया पर जयराम ठाकुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पत्रकारों ने पूछा कि कंगना रनौत आपदा में मंडी के प्रभावित इलाकों से दूर क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? जयराम ठाकुर ने कहा, “यहां हम लोग मंडी की जनता के साथ जीने-मरने के लिए हैं. जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में बोलना नहीं चाहता.”
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर जयराम ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हिमाचल के मंडी में बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है. पत्रकार ने भाजपा नेता जयराम ठाकुर से पूछा, ‘सांसद कंगना ने इसपर एक ट्वीट भी नहीं किया.’ उनका जवाब, ‘जिन्हें चिंता है वे बोल रहे हैं, जिसे लोगों की चिंता नहीं है, वह नहीं बोल रहे.’ मतलब कंगना को लोगों की चिंता नहीं है?”
–
डीकेपी/एकेजे