मंडी में तबाही पर कंगना रनौत की लोगों से अपील, ‘कठिन समय, करें एक-दूसरे की मदद’

New Delhi, 29 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने Himachal Pradesh के मंडी जिले में हुई भीषण बारिश और उसके कारण आई आपदा को लेकर गहरी संवेदना जताई है. मंडी में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में फ्लैश फ्लड आया जिसमें जान माल की हानि हुई है. इस प्राकृतिक आपदा में दो लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं. कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दुखद घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की.

कंगना रनौत ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में हर व्यक्ति का समर्थन और सहयोग बेहद जरूरी है. कंगना ने खास तौर पर सभी लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे के क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित जगहों पर शरण लें ताकि कोई और जान-माल का नुकसान न हो.

कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मंडी शहर में हुई भीषण बारिश ने भारी तबाही और पीड़ा पहुंचाई है. हमने दो अनमोल जीवन खो दिए, कुछ नागरिक अब भी लापता हैं. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं. कई वाहन मलबे में दब गए हैं, घरों को भारी नुकसान हुआ है. इन हृदयविदारक हालातों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है.”

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ”मैं पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना और मन से खड़ी हूं. प्रशासन से मेरी लगातार बात हो रही है, और राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर चल रहे हैं. सभी से अपील है कि निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे के क्षेत्रों से दूर रहें. सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. इस कठिन घड़ी में हम सब मिलकर एक-दूसरे की मदद करें. प्रभु सभी की रक्षा करें.”

इस घटना ने Himachal Pradesh में प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को फिर से उजागर किया है. इस साल जून से अब तक प्रदेश में 160 से ज्यादा लोग भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और बादल फटने जैसी घटनाओं में जान गंवा चुके हैं.

पीके/केआर