![]()
वाराणसी, 24 नवंबर . Bollywood की मशहूर Actress और Himachal Pradesh की मंडी Lok Sabha सीट से सांसद कंगना रनौत Monday को काशी पहुंचीं. वहां पर सबसे पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और देश के लिए प्रार्थना की.
काल भैरव के दर्शन के बाद Actress ने से बातचीत की. इस दौरान उन्हें धर्मेंद्र के निधन की खबर मिली, जिस पर Actress ने कहा, “ये तो पूरे देश के लिए दुखद खबर है. धरम जी न केवल हमारी पीढ़ी, बल्कि हमारे माता-पिता से पुरानी पीढ़ियों के लोकप्रिय कलाकार रहे हैं. हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. आज हमने काल भैरव के दर्शन किए और हम यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अच्छा स्थान प्राप्त हो.”
जब Actress से काशी की भव्यता को लेकर ने सवाल किए, तो Actress ने जवाब देते हुए कहा, “जैसा कि हम अपने ग्रंथों में काशी को लेकर पढ़ा करते थे, वह बिल्कुल वैसा ही है. हमारे Prime Minister जी कहते थे कि ये काशी मैया हमारी मां हैं. इन्होंने मुझे गोद लिया हुआ है, तो मुझे वही स्वरूप देखने को मिला. काशी मैया के आंचल में हम भी आएं हैं, यहां की शानदार व्यवस्था और काशी कॉरिडोर और जिस तरह से यहां की गलियां साफ हैं और आगे हम चाहते हैं कि बाबा का जो मंदिर है, वह हमें पूरा का पूरा मिलें, जैसा कि वह हुआ करता था.”
Actress ने Tuesday को Prime Minister द्वारा होने वाले ध्वजारोहण पर अपनी बात व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा, “पूरे देश के दिल की धड़कनें थमी हुई हैं कि Prime Minister जी कल ध्वजारोहण करते दिखेंगे और इस स्वर्णिम काल को हम राम राज्य कह सकते हैं, जैसा कि हम पहले अपने ग्रंथों में सुना करते थे कि राम राज्य स्वर्णिम काल के बारे में सुना करते थे, उसे अब हम देख पा रहे हैं. फिर, कल जो हमारे Prime Minister जी कल ध्वजारोहण करेंगे, तो कल उसका इंतजार कर रहे हैं.”
बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने के मामले पर Actress ने जवाब देते हुए कहा, “हम सभी धर्मों का दिल से सम्मान करते हैं और मस्जिद तो हम जरूर बनाएंगे, लेकिन वहां नहीं, जहां पर मंदिर था या है, और इस बात का ध्यान हर एक जाति और धर्म के लोगों को रखना चाहिए. हर हर महादेव.”
–
एनएस/डीएससी