कंगना रनौत : आरजेडी एक महिला विरोधी पार्टी, ऐसी पार्टियों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए

Mumbai , 3 सितंबर . बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मुद्दे ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है और विपक्षी दलों से इस मामले में जवाब की मांग भाजपा और एनडीए के घटक दलों द्वारा किया जा रहा है.

अब इस पर BJP MP और अभिनेत्री कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने से खास बातचीत में ऐसे लोगों की निंदा की और महिला विरोधी पार्टियों को खत्म करने की बात कही है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. इस मुद्दे पर से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी देश की सभी महिलाओं के मुंह पर तमाचा है, यह सहन नहीं किया जा सकता. पीएम की मां, जिन्होंने न कभी कोई सरकारी सुविधा ली और पीएम की मां होने के बावजूद सादा जीवन बिताया, उनको लेकर ऐसी सोच रखना इन पार्टियों की महिलाओं को लेकर विचारधारा को दर्शाता है. सोचिए वो आम महिलाओं के बारे में क्या सोचते और विचार रखते होंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “आरजेडी एक महिला विरोधी पार्टी है. उनकी नजरों में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. मेरे साथ अतीत में जो हुआ, मुझ पर जो टिप्पणियां की गईं, मैं आज भी उनसे उबर नहीं पाई हूं. वो मेरे लिए एक सदमा है. ऐसे लोग महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं. इनको महिलाएं वोट नहीं देती, इसलिए यह ऐसा करते हैं. देश की महिलाएं आज पीड़ा में हैं. सोचिए अगर ये सत्ता में आए तो महिलाओं का क्या हाल होगा. ऐसी महिला विरोधी पार्टियों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए.”

कंगना से पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-Chief Minister तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने Wednesday को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है. हम लोग इसके पक्षधर भी नहीं हैं. मां, किसी की भी हो, मां होती है. मां का नाम लेने से सुकून मिलता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है. प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार में खुद पीएम मोदी गए. इससे पहले सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, और नीतीश कुमार के डीएनए तक पर सवाल उठाया गया.

जेपी/जीकेटी