अमेरिकी नेता जोहरान ममदानी पर कंगना रनौत नाराज, बोलीं- ‘भारतीय कम और पाकिस्तानी ज्यादा लगते हैं’

New Delhi, 26 जून . Bollywood Actress और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कंगना रनौत ने Thursday को भारतीय मूल के अमेरिकी नेता जोहरान ममदानी की आलोचना की. जोहरान ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर हैं. कंगना ने उन पर हिंदू विरोधी और Pakistan समर्थक विचार रखने का आरोप लगाया.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता Actress कंगना रनौत ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जोहरान ममदानी के India को लेकर नफरत भरे विचारों पर हैरानी जताई.

कंगना ने कैप्शन में लिखा, “वह भारतीय कम और Pakistanी ज्यादा लगते हैं.”

कंगना रनौत ने मीरा नायर के Gujaratी मूल के मशहूर लेखक महमूद ममदानी से शादी का जिक्र किया. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा क्यों लगता है कि उनका बेटा हिंदू धर्म को खत्म करना चाहता है.

कंगना ने तंज करते हुए लिखा, “उनकी मां मीरा नायर हैं, जो India की मशहूर फिल्म निर्माता हैं, पद्मश्री से सम्मानित, India में जन्मीं और पली-बढ़ीं, अब न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने Gujaratी मूल के प्रसिद्ध लेखक महमूद ममदानी से शादी की. उनका बेटा जोहरान ममदानी है, वह भारतीय से ज्यादा Pakistanी लगता है.”

उन्होंने आगे कहा, “उनकी हिंदू पहचान या वंश के साथ जो कुछ भी हुआ, लेकिन अब वो हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह!! हर जगह एक ही कहानी है.”

बता दें कि ममदानी कई बार Prime Minister Narendra Modi के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने 2 अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के विरोध में टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. बीते मई में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू से की थी.

उन्होंने नेतन्याहू को युद्ध अपराधी करार दिया और वहीं 2002 के Gujarat दंगों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी पर नरसंहार का आरोप लगाया था. इससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में उनके प्रति काफी गुस्सा है.

जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्युमो को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी.

जीत के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मुश्किल से मुश्किल काम भी नामुमकिन लगता है, जब तक वह पूरा नहीं हो जाए. मेरे दोस्तों, यह पूरा हो चुका है.”

पीके/केआर