कंगना रनौत ने संजय कपूर के निधन पर जताया दुख, बोलीं- ‘2025 को समझना छोड़ दिया’

Mumbai , 13 जून . अभिनेत्री कंगना रनौत ने करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन पर दुख जताया. कंगना ने इस घटना को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि वह 2025 की अजीबो-गरीब घटनाओं को समझने की कोशिश छोड़ चुकी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर एक पोलो मैच खेल रहे थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई. इससे उनकी सांस की नली बंद हो गई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

इस खबर से स्तब्ध कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “एक और अविश्वसनीय घटना. संजय कपूर पोलो ग्राउंड पर थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिसने उन्हें डंक मारा और उनकी सांस की नली बंद कर दी. उन्होंने खेल रोकने को कहा, लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.”

कंगना ने कहा कि साल 2025 में कई अप्रत्याशित घटनाएं हुईं, जैसे पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, Bengaluru भगदड़ और Ahmedabad में एयर इंडिया विमान हादसा, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

उन्होंने लिखा, “यह बहुत दुखद खबर है. मैं 2025 की इन अजीब घटनाओं को समझने की कोशिश छोड़ चुकी हूं. सभी सुरक्षित रहें और भगवान से प्रार्थना करें.”

बिजनेसमैन, लेखक-अभिनेता और संजय के करीबी सुहेल सेठ ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर यह दुखद खबर शेयर कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, “संजय कपूर के निधन से गहरा दुख हुआ. उनका आज इंग्लैंड में निधन हो गया. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सहकर्मियों के प्रति संवेदना.”

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 29 सितंबर 2003 को सिख रीति-रिवाज से हुई थी. 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक पूरा हुआ.

साल 2016 में करिश्मा ने संजय और उनकी मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज किया था. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी का नाम समायरा और बेटे का नाम कियान है.

एमटी/जीकेटी