भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान प्रशंसकों को बड़ा दिल दिखाना होगा : कामरान अकमल

New Delhi, 10 सितंबर . Pakistan क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप में India और Pakistan के बीच होने वाला मुकाबला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.

कामरान अकमल ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि भारत-Pakistan संबंधों में यह कठिन समय है. Sunday को दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर माहौल तनावपूर्ण है. इसे बेहद सावधानी से संभालने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर मैच अच्छा रहा तो ही स्थिति बेहतर होगी.

उन्होंने कहा, “प्रशंसकों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और पूरे मैच का आनंद लेने के लिए एक साथ आना चाहिए. पहले जैसा माहौल होना चाहिए. मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी सीमा न लांघें, चाहे वे Pakistan के हों या India के. उन्हें मैच को सफल बनाना होगा ताकि भारत-पाक मैच जारी रहे.”

अकमल ने कहा, “आक्रामकता भारत-Pakistan मैच की खूबसूरती है. उस आक्रामकता को कैसे लिया जाए, यही सबसे जरूरी है. एक-दूसरे का सम्मान होना चाहिए. खिलाड़ियों को याद रखना होगा कि क्रिकेट सज्जनों का खेल है. अगर वे इसे ध्यान में रखेंगे, तो मुझे यकीन है कि Sunday का मैच बिना किसी परेशानी के होगा.”

भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ कामरान अकमल की झड़प हो चुकी है. यह घटना 2010 में श्रीलंका में हुए एशिया कप के दौरान घटी थी. इससे जुड़े सवाल पर अकमल ने कहा कि वह एक गलतफहमी थी. गौतम बहुत अच्छे इंसान हैं. हम ‘ए’ टीम इवेंट के लिए साथ में केन्या गए थे और अच्छे दोस्त बन गए थे. उस मैच में, जब उनका शॉट चूक गया, तो मैंने अपील की. ​​वह अपने आप से इस चूक के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझसे कुछ कहा है. ऐसे ही गलतफहमी हुई.

अकमल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत-Pakistan के बीच मैच के दौरान स्टेडियम भरा हुआ होगा. क्रिकेट ही दोनों देशों के बीच Political मतभेदों को दूर कर सकता है. इसलिए क्रिकेट होना जरूरी है.

बता दें, एशिया कप में India और Pakistan के बीच होने वाले मैच पर सवाल था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना में Pakistan से जुड़े आतंकी नेटवर्क का हाथ सामने आया था. इसके बाद भारत-Pakistan में सैन्य संघर्ष भी हुआ था और मौजूदा समय में दोनों देशों के आपसी रिश्ते न्यूनतम स्तर पर हैं.

पीएके/एएस