छत्तीसगढ़ : जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्‍का घर, बदल गया जीवन

धमतरी, 23 जुलाई . Prime Minister जनमन योजना से कमार जनजाति के जीवन में खुशहाली आई है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मसानडबरा के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है. लोग पक्का मकान मिलने से काफी खुश हैं.

जंगलों में झोपड़ी में रहने वाले कमार जनजाति को अब पक्की छत नसीब हो रही है. इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों ने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया है.

जीवन में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका खुद का पक्का आवास हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित व हंसी-खुशी के साथ सुखमय जीवन जी सके. गरीब परिवारों के लिए पक्का आवास सपना बनकर ही रह जाता है. लेकिन, Prime Minister जनमन आवास योजना के अंतर्गत अति पिछड़े कमार जनजाति के लोगों के वर्षों का सपना साकार हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से कमार परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है.

मुकेश, पन्ना, बेदबती कमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कमार परिवारों को आगे बढ़ाने का काम किया है. जनमन योजना से आज हमारे पास घर है. इसके लिए पीएम का बहुत आभार.

जिला पंचायत नगरी बोरझा के सीईओ रोहित ने बताया कि मसानडबरा में केंद्र सरकार ने Prime Minister जनमन आवास निर्माण के तहत 36 परिवारों के लिए जनमन आवास स्‍वीकृत किए हैं. 26 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 10 आवासों के निर्माण का कार्य चल रहा है. प्रत्‍येक घर के निर्माण के लिए दो लाख रुपए नकद, 90 दिनों के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी राशि का भुगतान किया जाना है. आने वाले समय में इसका विकास किया जाना है. शेड, गार्डन निर्माण के लिए पाइपलाइन का विस्‍तार किया जाना है.

बता दें कि पीएम जनमन एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना है.

एएसएच/एबीएम