नई दिल्ली, 20 दिसंबर . भीम राव आंबेडकर एवं अरविंद केजरीवाल के एआई जेनरेट वीडियो पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने शुक्रवार को से बात करते हुए कहा कि आंबेडकर भी उन्हीं को आशीर्वाद देंगे, जो संविधान को मानते हैं.
दरअसल, संविधान और डॉ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान के मुद्दे पर संसद में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बाबासाहेब अंबेडकर के एआई वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में केजरीवाल, आंबेडकर से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “डॉ. भीमराव आंबेडकर इस देश के संविधान निर्माता और कानून व्यवस्था को सबसे ऊपर रखने वाले व्यक्ति रहे हैं. वहीं, उनसे आशीर्वाद लेते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एआई से वीडियो बना रहे हैं, यह बहुत बड़ा मजाक है. केजरीवाल ने संविधान और व्यवस्था को मानना सीखा ही नहीं है. वो खुद कहते हैं कि वो अर्बन नक्सलाइट हैं. 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के नजदीक धरना प्रदर्शन करना. एलजी के घर में घुस जाना. यह सब आंबेडकर साहेब का सिखाया हुआ रास्ता नहीं है.”
भाजपा सांसद ने कहा, “बाबा साहेब आंबेडकर हमेशा कहते थे कि गरीबों की मदद करो और उनकी सेवा करो. अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर निगम में आए. उन्होंने कहा, सारे कर्मचारियों को पक्का कर दूंगा, एक साइन ही तो करना होता है. लेकिन उन्होंने आज तक किसी को पक्का नहीं किया और उनकी सैलरी भी नहीं मिल रही है. आंबेडकर ने अपने कर्तव्यों को करने के लिए कहा था, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया, केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त और शीश महल में रहने वाले व्यक्ति हैं.”
सहरावत ने कहा, “अगर वो एआई के माध्यम से आंबेडकर के साथ अपना वीडियो बनाते हैं, तो उससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्ली की जनता समझ चुकी है. 10 साल में उनके कार्यों के रिपोर्ट कार्ड पर जब जनता शून्य नंबर देगी, तो उनको सत्ता से बाहर जाना पड़ेगा. भीमराव आंबेडकर भी उन्हीं को आशीर्वाद दे सकते हैं, जो संविधान और देश को मानने वाले लोग हैं.”
–
एससीएच/