नई दिल्ली, 1 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं. इसी को लेकर रविवार को भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक पर प्रतिक्रिया दी.
भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने से खास बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी का कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक लगातार जनता के बीच काम करता रहा है, लेकिन चुनाव के समय इन सभी प्रयासों को विशेष रूप से संगठित किया जाता है, ताकि पार्टी जनता से सीधे संपर्क कर सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इसी के मद्देनजर रविवार को भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के रूप में अपनी चुनावी रणनीति शुरू की. यह किसी भी चुनाव के लिए एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. चुनाव में पार्टी के संगठन कार्यकर्ताओं का रोल महत्वपूर्ण होता है और हम जनता के बीच में लगातार काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अपने इस अभियान के दौरान पार्टी दिल्ली की जनता के सामने उन समस्याओं को लाएगा, जिनसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को जूझने पर मजबूर किया है. आने वाले समय में पार्टी के नेता बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जनता से मिलेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे. कमलजीत सेहरावत ने दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि वह दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. लेकिन, आज दिल्ली में सड़कों की हालत बदतर हो गई है. प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, गली-मोहल्लों में गंदगी फैली हुई है और लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की स्थिति इतनी खराब है कि गंदा पानी आ रहा है. उन्होंने केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने पहले दावा किया था कि नौकरी देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, वही अब लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे हैं. जो लोग आज सीवर के पानी व टूटी सड़कों से जूझ रहे हैं, वही लोग अब केजरीवाल के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं.”
कमलजीत सेहरावत ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात की है, लेकिन अब उनके अपने लोग अपराध में लिप्त पाए गए हैं. यह एक बड़ी चुप्पी है. अगर आप काम नहीं करेंगे, तो जनता आपसे सवाल पूछेगी. केजरीवाल सरकार को अपनी गलतियों का अहसास होना चाहिए और उन्हें खुद में झांकना चाहिए.
–
पीएसके/