नई दिल्ली, 21 दिसंबर . दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक रूप भले ही ऐलान न हुआ हो, लेकिन इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है.
इसी कड़ी में भाजपा ने अपनी संकल्प यात्रा शुरू की है. यह यात्रा पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके के सेक्टर 11 की मार्केट में निकाली गई. इसमें भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
इस दौरान भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से सुझाव इकट्ठा कर रहे हैं कि वे दिल्ली को कैसा देखना चाहते हैं. ‘मेरी दिल्ली मेरा संकल्प’ अभियान के तहत द्वारका के सेक्टर 11 में जनसंपर्क कर रहे हैं. हमने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से बात की, लेकिन दिल्ली की मौजूदा सरकार से कोई खुश नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें कोई सहयोग राशि मिली है, तो उन्होंने न मिलने की बात कही है. पानी का मुद्दा बहुत बड़ा है. लोगों का कहना है कि पानी मिलता नहीं और मिलता भी है, तो बहुत गंदा मिलता है. वृद्ध लोगों को पेंशन नहीं मिली. प्रदूषण और गंदगी का अंबार है. आप के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. दिल्ली की जनता आप सरकार के कुशासन से परेशान है और बदलाव चाहती है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता भाजपा को जिताने का काम करेगी.
–
एकेएस/