दिल्ली में जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन, खिलेगा कमल : सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 1 फरवरी . मालवीय नगर विधानसभा में शनिवार को बीजेपी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाम के चलते शामिल नहीं हो सके. जनसभा में शामिल नहीं होने पर सीएम सैनी ने जनता से फोन पर माफी मांगी.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभा को तमाम नेताओं ने संबोधित किया.

बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा कि हमें यहां की जनता का भरपूर समर्थन, सहयोग और प्यार मिल रहा है. यहां कमल खिलेगा और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. केजरीवाल को दिल्ली की जनता खारिज करने जा रही है. ऐसे में सरकार बनाने का उनका ख्वाब अधूरा रहने वाला है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने ठान लिया है कि “आप-दा” वालों को भगाना है, भाजपा की सरकार बनाना है. पीएम ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को “लूट और झूठ की आप-दा” से मुक्त कराना है.

वहीं, दिल्ली विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे पार्टी ‘अरविंद केजरीवाल की गारंटी’ बता रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

एकेएस/